आदित्य उपाध्याय , इंदौर । इन दिनों पहले के मुकाबले गर्मी कुछ ज्यादा ही हो रही है जिस कारण आम जनजीवन बेहाल हो रहा है । वही , सड़को पर लगने वाली पानी की प्याऊ भी नजर नही आने से राहगीरों को प्यासा ही रहना पड़ रहा है । किसी ने सोचा भी नही होगा कि इस बार इतनी ज्यादा गर्मी पड़ सकती है । ज्यादा परेशानी तो उस तबके की है जो सड़को पर ही परिवार के साथ अपना जीवन यापन करते है । prayasnewsmp
गर्मी अधिक होने से शरीर मे पानी की मात्रा कम होने लगती है जिससे कमजोरी बढ़ने लगे जाती है । ऐसे में जरूरत है थोड़ी थोड़ी देर में कुछ लिक्विड पानी पीने की , फिर वह , ज्यूस हो, नारियल पानी हो ,छाछ, लस्सी, नींबू पानी हो या सादा पानी, पीते रहना चाहिए । वास्तव में इस बार 2022 की गर्मी ने सबके पसीने निकाल दिए है ।
Prayas News MP